जुलूस ए मोहम्मदी उठाने वाले मुतवालियों को सैयद मजार अली शाह अवार्ड से सम्मानित किया गया
सेराज अहमद कुरैशी
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी की जाने से गोरखपुर हर साल की तरह इस साल भी इमामबाड़ा मुतवल्लिआन कमेटी की जानिब से जुलूस ए मोहम्मदी उठाने वाले सभी मुतवालियों व गणेश पूजा के आयोजकों को आज मियां साहब इस्लामिया इंटर कॉलेज के सभागार में सैयद मजहर अली शाह अवार्ड 2023 से नवाजा गया तथा एक सेमिनार का भी आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्ष इमामबाड़ा मुतवल्लिआन कमेटी के जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद ने किया मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी अध्यक्ष व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री माननीय चौधरी कैफुल वरा थे संचालन कमेटी के महासचिव हाजी सोहराब खान ने किया वशिष्ठ अतिथि के रूप में पूर्वांचल के मशहूर न्यूरो सर्जन डॉक्टर मंजर कमाल इस्लामिया इंटर कॉलेज के प्रबंधक महबूब सईद हारिश व वरिष्ठ पत्रकार प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष शफी आज़मी थे सेमिनार की शुरुआत मौलाना तामीर अहमद अजीजी के तिलावत ए कलम से हुई तथा सभी मुतवालियों व आयोजकों को सैयद मजहर अली शाह अवार्ड से नवाजा गया सेमिनार के मुख्य अतिथि चौधरी कैफुल वरा ने कहा जिला प्रशासन के गाइड लाइन के अनुसार जो मुतवालियों व गणेश पूजा के आयोजकों ने जो जुलूस उठाकर अमन व मोहब्बत का पैगाम दिया वह काबिले तारीफ है मैं कमेटी के प्रति शुक्रिया अदा करता हूं कि जो उन्होंने ऐसा आयोजन कर के सभी लोगों का हौसला बढ़ाया है
विशिष्ठ अतिथि डॉक्टर मंजर कमल ने कहा जुलूस ए मोहम्मदी व गणेश प्रतिमा का जुलूस एक साथ निकाला प्रशासन इसको लेकर काफी गंभीर था लेकिन जो भी लोगों ने आपसी प्रेम भाई चारगी में सौहार्द की मिसाल पेश किया इसकी हम प्रशंसा करते हैं तथा कमेटी ने जो यह आयोजन किया है वह काबिले तारीफ है कमेटी के लिए हम सदैव तैयार हैं हमारी जहां जरूरत हो हमें बताएं
जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद ने आए हुए सभी मेहमानों के प्रति शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि विगत दिनों मोहम्मद साहब के जन्म दिवस पर जुलूस ए मोहम्मदी व गणेश प्रतिमा का विसर्जन एक साथ पढ़ने को लेकर जिला प्रशासन परेशान था लेकिन जो गाइड लाइन तय किया उसका सभी लोगों ने पालन करते हुए एक दूसरे का सम्मान करते हुए जुलूस निकाला गया शहर में अमनो अमान का माहौल बना रहा ऐसे में कमेटी ने यह तय किया कि 8 अक्टूबर को सभी मुतवालियों व गणेश पूजा आयोजकों को सैयद मजार अली शाह अवार्ड 2023 से नवाजा जाएगा उसी करम मे आप सबके सहयोग से यह आयोजन कमेटी कर रही है सेमिनार में मास्टर सुल्तान खान हामिद अंसारी सैयद वसीम इकबाल शकील शाही मोहम्मद वसीम लड्डन खान गुलाम अली खान मोहम्मद वसीम नौशाद खान सम्मानित होने वालों में मुख्य रूप से गणेश पूजा समिति के विजय चौधरी हर्ष गुप्ता राम गुप्ता मोहित गुप्ता जुलूस ए मोहम्मदी उठाने वालों में मुख्य रूप से दरगाह मुबारक का शहीद रहमतुल्लाह अलैह सेक्रेटरी मंजूर आलम हाजी सोहराब खान सरफराज अहमद अशफाक अहमद फजल खान इम्तियाज़ अली नवाबुल हसन डॉक्टर एहसान आकिब अंसारी हामिद अंसारी महताब आलम फिरोज अहमद कमरुद्दीन अंसारी आफताब खान, सेराज अहमद कुरैशी पत्रकार, डाॅ. शकील अहमद, मोहम्मद असलम, मोहम्मद आजम पत्रकार, मिनहाज सिद्दीकी पत्रकार, इमरान खान पत्रकार, इरफान हमीद एडवोकेट सलमान खान महफूज आलम अकील अहमद अंसारी अहमद अब्दुल रहीम अहमद हुसैन कमालुद्दीन गुलाम रब्बानी मोहम्मद असलम शब्बीर अहमद सलीम अहमद जीशान अहमद मोहम्मद नदीम सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे
Post a Comment