एंटीकरप्शन कमेटी टीम के सदस्यों द्वारा गांधी जयंती मनाया गया
रिपोर्ट इज़हार शाह
बेलहर, संतकबीरनगरः राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर फहराया गया तिरंगा याद किए गए बाबू ,चित्र पर फूल माला अर्पण कर जिला अध्यक्ष द्वारा उनके जीवन पर डाला गया प्रकाश ।
बेलहर क्षेत्र के भगौसा सुल्तान नगर गातूखोर चौराहे पर आयोजित किया गया गांधी जयंती समारोह , एंटीकरप्शन कमेटी टीम के सदस्यों द्वारा गांधी जयंती मनाया गया जिला अध्यक्ष के .सी. यादव द्वारा उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया उन्होंने कहा कि मोहन दास करमचंद गांधी देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया था कहावत है कि ,,दे दी हमें आज़ादी बिना खड्ग बिना ढाल के साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल ,,इस लिए उन्हें लोग प्यार से बापू के नाम से पुकारते थे इस दौरान उपस्थित लोगों द्वारा झाड़ू लगाकर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान
जिलाध्यक्ष के. सी. यादव , सलाहकार लालमणि चौधरी, सलाहकार डाक्टर हकीकुल्लाह, सलाहकार, जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम यादव, बेचन यादव वरिष्ठ पत्रकार,मीडिया प्रभारी के .सी .चौधरी , मुख्य सचिव अन्सारी एजाज़ अहमद , पीआरओ अब्दुल कादिर , अब्दुल मुतालिम, इजहार साह, आदि लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment