गौकश अनवर को पुलिस ने मुठभेड़ में किया लंगड़ एक बदमाशों फरार - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

गौकश अनवर को पुलिस ने मुठभेड़ में किया लंगड़ एक बदमाशों फरार

 घायल बदमाश अनवर पर गौ हत्या सहित आधा दर्जन से अधिक मुकदमे



इटावा में पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़,गोली लगने से एक बदमाश हुआ घायल,एक बदमाश मौके से हुआ फरार,घयाल बदमाश अनवर को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती


,घायल बदमाश के पास से बाईक तमंचा कारतूस बरामद,



इटावा में थाना सिविल लाइन इलाके के इटावा सफारी के पास बाइक सवार दो बदमाश व पुलिस से हुई मुठभेड़ इस मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार तो वही दूसरा मौके से भाग जाने में हुआ सफल,

इस मामले में बताया जा रहा है कि थाना सिविल लाइन पुलिस क्षेत्र में ग्रस्त के दौरान लायन सफारी के सामने जीप खड़ी कर रुके हुए थे

तभी बाइस ख्वाजा की तरफ से आ रही बाइक सवार पर दो लोगों को रोकने का प्रयास किया


तभी बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर हवाई फायरिंग कर दी


जिसमें जवाबी फायरिंग करते हुए पुलिस ने की जिसमे एक बदमाश के पैर में गोली लग गई जिससे वह घायल हो गया तो वहीं दूसरा बदमाश नबाब मौके से भाग जाने में सफल रहा


इस पूरे मामले में बताया जा रहा है कि पकड़े गए बदमाश अनवार पर गौ हत्या समे

No comments