डीएम व एसपी एवं अधिवक्तागणों के साथ समन्वय बैठक हुई आयोजित - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

डीएम व एसपी एवं अधिवक्तागणों के साथ समन्वय बैठक हुई आयोजित


संत कबीर नगर जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता की उपस्थिति में अधिवक्तागणों के साथ समन्वय बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। उल्लेखनीय है कि जनपद हापुड़ मामले की घटना को लेकर जनपद के अधिवक्तागणों द्वारा विरोध प्रदर्शन एवं जुलुस निकाला गया एवं नारेवाजी की गयी। जनपद में अधिवक्तागणों द्वारा किये जा रहे विरोध प्रदर्शन को शांतिपूर्ण ढंग से किये जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने उनके साथ समन्वय बैठक आयोजित कर कहा कि प्रदर्शन के दौरान किसी प्रकार की सरकारी अथवा सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान न पहुॅचाया जाए। किसी सरकारी कार्यालय, सम्पत्ति अथवा जनसामान्य को कोई नुकसान अथवा क्षति न हो तथा किसी के साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार न किया जाए। किसी वादकारी अथवा नागरिक को कोई असुविधा न हो। बैठक में उक्त बिन्दुओं पर चर्चा के उपरान्त अधिवक्तागणों के साथ सहमति बनी।अधिवक्तागणों द्वारा आज न्यायालय परिसर से विरोध प्रदर्शन करते हुए आरटीओ कार्यालय पहुॅचकर कार्यालय बंद कराया गया। तदुपरान्त अधिवक्तागणों द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर पहुॅचकर विरोध प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया गया। 
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, अपर उप जिलाधिकारी रमेश चन्द्र सहित वकील संध के पदाधिकारी एवं अधिवक्तागण आदि उपस्थित रहे। 

No comments