मणिपुर घटना के विरोध में संसद भवन के बाहर संजय सिंह के साथ धरने पर बैठे ऑपरेशन विजय राष्ट्रीय महासचिव - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

मणिपुर घटना के विरोध में संसद भवन के बाहर संजय सिंह के साथ धरने पर बैठे ऑपरेशन विजय राष्ट्रीय महासचिव

 


कानपुर समाज में व्याप्त सभी सामाजिक बुराइयों को जड़ से मिटाने के साथ-साथ, समाज हितार्थ बने व वर्तमान समय में भ्रष्ट व निष्क्रिय हो चुके सभी सरकारी ढांचों के साथ-साथ जाति धर्म एवं क्षेत्र के भेदभाव में सिमटी जा रही भारतीय राजनीतिक ढांचे को बदलवाने हेतु, 2011 से संघर्षरत "ऑपरेशन-विजय" (बुराइयों के खिलाफ जंग) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह (आई.पी.) ने देश व समाज को शर्मसार करने वाली मणिपुर घटना को अति गंभीरता से लेते हुए, ऑपरेशन विजय के राष्ट्रीय महासचिव विवेश यादव (एडवोकेट) हाई कोर्ट इलाहाबाद की अध्यक्षता ऑपरेशन विजय की एक टीम को मणिपुर एवं भारत वर्तमान सरकार के ढीले ढाले रवैया पर नाराजगी जाहिर करते हुए, संसद भवन के बाहर इस मामले में प्रधानमंत्री भारत सरकार से जवाब मांगने हेतु धरने पर बैठे आम आदमी पार्टी के निलंबित राज्यसभा सांसद संजय सिंह के साथ विरोध प्रदर्शन में शामिल होने हेतु भेजा। 

   जिस पर ऑपरेशन विजय के राष्ट्रीय महासचिव विवेश यादव (एडवोकेट) हाई कोर्ट ने संसद भवन के बाहर देश के दर्जनों सांसदों से मिलकर ऑपरेशन विजय द्वारा मणिपुर घटना पर नाराजगी एवं ऐसी घटना दोबारा ना हो उसे पर ठोस कदम उठाने हेतु बातचीत कर, संसद भवन के बाहर संजय सिंह के साथ धरने में शामिल हुए उपरोक्त जानकारी देते हुए ऑपरेशन विजय के मीडिया प्रभारी शिवम कुमार ने बताया कि, ऑपरेशन विजय के राष्ट्रीय महासचिव विवेश यादव ने कहा कि मणिपुर की घटना से ना सिर्फ पूरे देशवासियों का बल्कि पूरे देश की छवि विश्व में खराब हुई है, जिस पर भारत सरकार एवं मणिपुर सरकार को सख्त कदम उठाते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई एवं भविष्य में दोबारा ऐसी घटना देश में घटित ना हो उसके लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को संसद में आकर देशवासियों को विश्वास दिलवाना चाहिए साथ ही विवेश यादव ने देशवासियों के नाम संदेश में कहा कि ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग देश व समाज को नुकसान पहुंचाने वाली किसी भी घटना को बर्दाश्त नहीं करेगा और यदि जिम्मेदार सरकार एवं जिम्मेदार लोगों द्वारा कठोर कदम नहीं उठाया गया तो ऑपरेशन विजय किसी भी हद तक विरोध प्रदर्शन के लिए आगे आ सकता है।विवेश यादव राष्ट्रीय महासचिव ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग के साथ संसद भवन के बाहर संजय सिंह के साथ विरोध प्रदर्शन में शामिल होने वालों में विजय प्रताप सिंह (उत्तर प्रदेश अध्यक्ष), अनीता यादव (उत्तर प्रदेश महिला प्रभारी), प्रखर पाठक (कार्यालय प्रभारी) के साथ ऑपरेशन विजय के कई दिल्ली के वरिष्ठ पदाधिकारी भी शामिल हुए।


No comments