यूपी कालेज प्राचीन छात्र एसोसिएशन ने वितरित की छात्रवृत्ति
वाराणसी। उदय प्रताप कालेज स्थित प्राचीन छात्र एसोसिएशन के सभागार में रविवार को पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी करीब 55 मेधावीं छात्र -छात्राओं, एनसीसी कैडेट्स और खिलाड़ियों को को छात्रवृत्ति प्रदान किया गया। अध्यक्षता प्राचीन छात्र एसोसिएशन के अध्यक्ष विंध्याचल सिंह ने कहा ने विद्यार्थियो को स्वाध्याय के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रसिद्ध साहित्यकार डा.रामसुधार सिंह ने राजर्षि जी के योगदान,शिक्षा के क्षेत्र में यूपी कालेज की भूमिका तथा छात्र एसोसिएशन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। समारोह में कालेज की सभी यूनिट यूपी डिग्रीकालेज,रानी मुरार कुमारी बालिका इंटर कालेज,उदय प्रताप इंटर कालेज के मेधावीं विद्यार्थियों और उत्कृष्ट योगदान के लिए खिलाड़ियों और एनसीसी कैडेट्स को छात्रवृत्ति का चेक और प्रमाणपत्र दिया गया। संचालन
डा.आरएस सिंह ने किया।
इस अवसर पर भानु प्रताप सिंह,केके सिंह,रूद्रपाल सिंह,विनय कुमार सिंह, राघवेन्द्र प्रताप सिंह समेत काफी संख्या में छात्र-छात्राएं, कैडेट्स और अभिभावक शामिल थे।
Post a Comment