जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप कुमार की अध्यक्षता में मतदेय स्थलों के सम्भाजन -2023 के संबंध में विचार विमर्श कर
संत कबीर नगर जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप कुमार की अध्यक्षता में मतदेय स्थलों के सम्भाजन -2023 के संबंध में विचार विमर्श कर मतदेय स्थलों को अंतिम रूप दिए जाने हेतु जनपद के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक का आयोजन कलक्ट्रेट सभागार में किया गया।बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी जय प्रकाश ने बताया कि 312-मेंहदावल, 313-खलीलाबाद तथा 314-धनघटा (अ0जा0) के अन्तर्गत आने वाले मतदेय स्थलों की सूची सम्भाजन के सम्बन्ध में दिनांक 08 अगस्त 2023 तो आलेख्य प्रकाशन किया गया था। प्रकाशित की गयी मतदेय स्थलों की प्रस्तावित सूची में समस्त राजनैतिक दलों से आपत्ति/सुझाव एक सप्ताह के अन्दर मांगे गये थे। निर्धारित तिथि दिनांक 16.08.2023 तक 313-खलीलाबाद से 05 आपत्तियां एवं 314-धनघटा(अ0जा0) से 06 आपत्तियां प्राप्त हुयी, जिसका निस्तारण सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेट द्वारा कर दिया गया है तथा इस सम्बन्ध में सम्बन्धित आपत्तिकर्ता एवं समस्त राजनैतिक दलों को अवगत करा दिया गया है।
जिलाधिकारी ने समस्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से कहा कि जो मतदेय स्थल बनाए जा रहे हैं उसमें अब निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में अंतिम रूप दिया जाना है। उन्होने सभी राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से बूंथ लेवल एजेंट की नियुक्ति करते हुये सूचना जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने की अपील किया है, जिससे बीएलए एवं बीएलओ के आपसी समन्वय से आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर शैलेष दुबे, उप जिलाधिकारी मेंहदावल अरुण वर्मा, उप जिलाधिकारी धनघटा, उत्कर्ष श्रीवास्तव, तहसीलदार धनघटा योगेन्द्र पाण्डेय, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश सहित संबंधित राजनैतिक दलों से एखलाक अहमद, बाबूलाल कन्नौजिया, रामदरश यादव, अमित कुमार चौधरी, पी.सी. पटेन, हैप्पी राय, राम प्रसाद निषाद, रामवृक्ष पटेल, ब्रह्मदेव सिंह, डा0 डी0के0 आर्या, राम प्रसाद चौधरी आदि प्रतिनिधि मौजूद रहे।
Post a Comment