पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा निर्माणाधीन थाना बेलहरकला का किया गया निरीक्षण, दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश
सन्त कबीर नगर पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा थाना बेलहरकला के निर्माणाधीन थाना भवन व आवासीय परिसरों का स्थलीय निरीक्षण कर भवन निर्माण में प्रयुक्त हो रही निर्माण सामाग्री ( ईंट, कंक्रीट, सीमेंट, सरिया आदि ) को गुणवत्ता की बारीकी से जांच की गयी साथ ही भवनों में लगे दरवाजे, टाइल्स व दीवालों के प्लास्टर आदि की भी गुणवत्ता जांचकर निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया । महोदय द्वारा भवन निर्माण के निरीक्षण हेतु नामित अधिकारी को निरंतर निरीक्षण हेतु निर्देशित किया गया । इस दौरान प्रभारी निरीक्षक बेलहरकला श्री रामआशीष यादव, पीआरओ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र यादव सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
Post a Comment