पावर कारपोरेशन द्वारा आउट सोर्स एसएसओ को हटाने के विरोध में आज सत्याग्रह - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

पावर कारपोरेशन द्वारा आउट सोर्स एसएसओ को हटाने के विरोध में आज सत्याग्रह

 


लखनऊ। विद्युत उपकेन्द्रों पर कार्यरत लगभग  दस हज़ार आउट सोर्स परिचालकों (एस एस ओ) को सेवा से हटाने के विरोध में विद्युत संविदा कर्मचारी महासंघ एवं विद्युत मज़दूर संगठन के आवाहन पर आज लेसा रेजिडेंसी लखनऊ में संविदा एवं नियमित कर्मचारियों द्वारा सैकड़ों की संख्या में एकत्रित होकर रजनीश शर्मा उर्फ बबलू की अध्यक्षता मे शांति पूर्ण सत्याग्रह किया गया तथा कल 26 जुलाई से नियमानुसार कार्य करने का निर्णय लिया गया ।

      सभा को विमल चंद्र पांडेय, पुनीत राय मुख्यमंत्री, शैलेंद्र कुमार, माता प्रसाद पांडे, सतीश तिवारी, एस के माथुर, मनोज कुमार, अजय कुमार, मनीष श्रीवास्तव, चमन यादव, रजनीश शर्मा उर्फ बबलू , शिवरतन, निशांत शुक्ला,  दिनेश वर्मा, अब्दुल वासिद, ने सम्बोधित किया  ।

   कई वर्षों से विद्युत उपकेन्द्रों पर दस हज़ार रुपये महीना पर कार्यरत आउट सोर्स एस एस ओ को सेवा से हटाने और भूतपूर्व सैनिक कल्याण निगम के माध्यम से लगभग तीन गुना वेतन पर एस एस ओ रखने की कारवाई को अन्याय पूर्ण बताते हुए वक्ताओं द्वारा 6 जून 2023 को शक्ति भवन द्वारा जारी उक्त आदेश वापस लेने की मॉग की गई ।

           सभा में संविदा एवं नियमित कर्मचारियों की मॉगो पर अनेक बार हुई वार्ता के बावजूद आउट सोर्स कर्मियों का वेतन बढ़ाने,रिक्त सत्तर हज़ार पदों पर नियुक्ति प्रदान करने,सभी ज़िलों में ईएसआई की सुविधा प्रदान किए जाने परियोजनाओं में कार्यरत विभिन्न संवर्गो के कर्मचारियों की वेतन विसंगतियाँ समाप्त करने ,कार्यकारी सहायक,टीजी 2 और समकक्ष को नियुक्ति ग्रेड पे तीन हज़ार रुपये दिये जाने,टीजी 2 को प्रथम टाईम स्केल जूनियर इंजीनियर का प्रदान करने आदि प्रमुख मॉगो पर अभी तक आदेश जारी न किए जाने पर असंतोष प्रकट किया गया  ।

      अधीक्षण अभियंता वितरण मंडल प्रथम श्री आर पी केन  जी के माध्यम से चेयरमैन यूपीपीसीएल को ज्ञापन प्रेषित किया गया । पदाधिकारियों ने संघर्ष समिति द्वारा मार्च 2023 मे की गई तीन दिवसीय हड़ताल मे ड्यूटी करने वाले संविदा कर्मियों को कार्य से हटाए जाने और हड़ताल के समय काम करने वाले परियोजनाओं और वितरण क्षेत्रों के कर्मचारियों का वेतन रोकने तथा निलंबित करके स्थानांतरण किये जाने सम्बन्धी आदेशों को वापस लेने की चेयरमैन से अपील किया  ।


No comments