विशेष लोक अदालत में कुल 39 मामलों का हुआ निस्तारण
संत कबीर नगर मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के पीठासीन अधिकारी श्री विश्वनाथ की अध्यक्षता में विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया। मां सरस्वती के चित्र पर पीठासीन अधिकारी द्वारा माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। न्यायिक अधिकार श्री विश्वनाथ द्वारा बताया गया कि पक्षकार पर्याप्त मात्रा में उपस्थित आए और पक्षों को सुनते हुए मोटर दुर्घटना वादों के कुल 50 मामलों में से कुल 39 मामलों का निस्तारण करवाया गया। जिसमे से 13 मूल वाद एवं 26 प्रकीर्ण वाद अर्थात कुल 39 वादों में रुपया 7655000/- का प्रतिकर समझौता राशि पक्षकारों को दिलाया गया। इस अवसर पर न्यायाधिकरण से मोहम्मद शमीम, प्रेमनाथ त्रिपाठी, लालमन, राजू, मनोज समेत तमाम अधिवक्तागण एवं वादकारीगण उपस्थित रहे।
Post a Comment