पेंशनर 20 जुलाई को जंतर-मंतर पर अनशन करेंगें और दिल्ली में सांसदों को घेरेंगे
लखनऊ, पिछले 7 वर्षो से न्यूनतम पेंशन में बढ़ोत्तरी और पति पत्नी को मुफ्त चिकित्सा सुविधा की माँग को लेकर देशभर में पेंशनरों के आन्दोलन की सरकार द्वारा अनदेखी किए जाने से आक्रोशित पेंशनर दिल्ली में अनशन करेंगें ।
ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत और राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र सिंह राजावत अपनी केंद्रीय कार्यकारणी के पदाधिकारियों के साथ संसद के मॉनसून सत्र के पहले दिन 20 जुलाई को दिल्ली में जंतर-मंतर पर अनशन पर बैठेंगे। उनके समर्थन में उत्तर प्रदेश सहित सभी राज्यों के पेंशनर बड़ी संख्या में अनशन स्थल पर पहुंचेंगे। साथ ही देश के प्रमुख शहरों में भी पेंशनर अनशन करेंगें।
संसद का सत्र शुरू हो जाने के कारण सभी सांसद दिल्ली में मौजूद होंगें इसलिए विभिन्न राज्यों के पेंशनर अपने अपने सांसदों का घेराव कर अपनी माँगे पूरी कराने के लिए उन पर दबाव बनायेंगे।
Post a Comment