पाक्सो एक्ट व महिला संबंधी अपराधों तथा उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट के विवेचना में गुणवत्ता एवं तकनीकी सुधार लाने हेतु मा0 न्यायाधीशों द्वारा विधिक ज्ञान के संबंध में दिया गया व्याख्यान
सन्त कबीर नगर जैनुद्दीन अंसारी विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट व काशिफ शेख अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश त्वरित न्यायालय द्वितीय द्वारा पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता की उपस्थिति में रिजर्व पुलिस लाइन सभागार कक्ष में पाक्सो एक्ट एवं महिला संबंधी अपराधों व उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट सम्बन्धी विवेचनाओं के संबंध में पुलिस के अधिकारियों / कर्मियों को विधिक ज्ञान के संबंध में व्याख्यान दिया गया । इस दौरान विवेचकों को महिला व बाल अपराधों में त्वरित कार्यवाही, विभिन्न प्रावधानों, तकनीकों, फोरेंसिक साक्ष्यों, घटनास्थल के निरीक्षण के समय ध्यान रखी जाने वाली बातें आदि के संबंध में बारीकी से अवगत कराया गया जिससे कि अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए उनको सजा दिलाने में मदद मिल सके । साथ ही गैंगेस्टर एक्ट के संबंध में विवेचना के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया गया । पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर के निर्देशन में जघन्य अपराधों की विवेचना में गुणवत्ता एवं तकनीकी सुधार लाने, महिलाओं के प्रति अपराध आदि के संबंध में पुलिसकर्मियों को जागरुक, सतर्क एवं दक्ष बनाने हेतु विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला “कुशल अन्वेषण” का आयोजन किया जा रहा है । उक्त कार्यशाला में मा0 न्यायाधीशों द्वारा दी गई महत्वपूर्ण जानकारी के लिए पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उनका आभार व्यक्त किया गया । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर श्री संतोष कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारीगण, प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्षगण, समस्त शाखा प्रभारी सहित थानों के विवेचकगण मौजूद रहे ।
Post a Comment