विश्व_पर्यावरण_दिवस" के अवसर पर सादुल्लाह नगर थाना अध्यक्ष बृजनंदन सिंह द्वारा “MISSION LiFE” Lifestyle For Environment पहल के तहत किया गया वृक्षारोपण
रिपोर्ट मोहम्मद सलमान
सादुल्लाह नगर (बलरामपुर) सादुल्लाहनगर थाना परिसर में पर विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में गोष्ठी का आयोजन किया गया पुलिस कर्मीयों ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली । प्रभारी निरीक्षक बृजानंद सिंह व पुलिस स्टाफ ने पौध रोपण किया। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में प्रभारी निरीक्षक बृजानंद सिंह द्वारा लोगों को विश्व पर्यावरण दिवस के बारे में जागरूक किया । और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया एवं पुलिस कर्मीयों को अधिक से अधिक पौधारोपण करने हेतु प्रेरित किया । इस अवसर पर अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक शम्भू सिंह , उपनिरीक्षक हरे कृष्ण उपाध्याय , उमेश सिंह ,प्रमानंद चौहान ,सेवेन्द्र सिह कास्टेबल अजय सिंह, प्रभु नाथ यादव ,संजीव ,मो आसिफ ,शैलेन्द्र यादव ,कपिल यादव , अभिशेक यादव, फुल्लर ,प्रेम यादव ,रमेश यादव व गोविंद सहित अन्य लोग मौजूद रहे
Post a Comment