परतापुर मज़ार प्रकरण को लेकर दरगाह का प्रतिनिधिमंडल डीआरएम रेखा यादव से मिला
दस्तावेज दिखाने को मिला आठ दिन का समय। तब तक रहेगी यथास्थति कायम
बरेली, उत्तर प्रदेश थाना इज़्ज़तनगर के परतापुर चौधरी रोड 5 पर स्थित हज़रत सय्यद बशीरुद्दीन बाबा के मजार को रेलवे द्वारा हटाने के संबंद्ध में दरगाह आला हज़रत का एक प्रतिनिधिमंडल इज़्ज़त नगर डीआरएम रेखा यादव से मिला। पूरी स्थिति से उनको अवगत कराया। दरगाह के मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि दरगाह के सज्जादानशीन मुफ़्ती अहसन रज़ा क़ादरी(अहसन मियां) की अगुवाई वाला संगठन तहरीक-ए-तहफ़्फ़ुज़ सुन्नियत(टीटीएस) के पदाधिकारी जिलाध्यक्ष मंज़ूर रज़ा व महानगर अध्यक्ष आसिफ रज़ा के नेर्तत्व में इज़्ज़तनगर डीआरएम कार्यालय में डीआरएम रेखा यादव से मिलकर अपना पक्ष रखते हुए बताया कि मज़ार शरीफ 100 वर्षो से अधिक पुराना है। मजार पर हर साल उर्स का आयोजन भी होता रहा है। हज़ारों लोगों की आस्था का केंद्र है। यहाँ सभी धर्मो के लोग दुआएं मांगने आते हैं। पिछले दिनों रेलवे की टीम मजार को हटाने पहुँची थी। वहाँ के लोगो ने इकठ्ठा होकर विरोध किया था। साथ ही इसकी सूचना दरगाह आला हजरत पर दी थी। हज़रत सय्यद बशीरुद्दीन बाबा कमेटी के समी रज़ा,अजमल रज़ा, रफत आलम,अफ़ज़ाल हुसैन से डीआरएम ने मज़ार से संबंधित दस्तावेज दिखाने को कहा। कमेटी के लोगों ने आठ दिन का समय मांगा। इस पर डीआरएम रेखा यादव ने आश्वस्त किया कि आठ दिन तक यथा स्थिति कायम रखी जायेगी। प्रतिनिधिमंडल में स्थानीय पार्षद कामिल हुसैन,सय्यद माजिद अली,जुनैद मिर्ज़ा,काशिफ सुब्हानी,वसीम खान,अतीक अहमद,क़दीर अहमद आदि लोग शामिल रहे।
Post a Comment