आगामी त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत थाना महुली पर आयोजित की गई पीस कमेटी की मीटिंग, लोगों से आपसी सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

आगामी त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत थाना महुली पर आयोजित की गई पीस कमेटी की मीटिंग, लोगों से आपसी सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील

 


संतकबीरनगर पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में आगामी त्योहारों बकरीद, श्रावण मास / कांवड़ यात्रा, मोहर्रम त्यौहार आदि को सकुशल संपन्न कराने, सुरक्षा व कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने तथा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने हेतु  उपजिलाधिकारी महोदय धनघटा व क्षेत्राधिकारी महोदय धनघटा की अध्यक्षता में थाना परिसर में पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया । मीटिंग के दौरान उपस्थित लोगों से त्योहार के दौरान आने वाली समस्याओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये, साथ ही मीटिंग में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों, धर्मगुरुओं, जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों से अपील की गयी कि सभी लोग एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें, क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखें, साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडने की कोशिश करने वालों/असामाजिक तत्वों/किसी भी प्रकार की आपराधिक अवांछित गतिविधियां दिखाई देने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे, किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें बल्कि अफवाह की पुष्टि उच्चाधिकारियों से करें तथा जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण का माहौल बनाये रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें साथ ही सोशल मीडिया पर ऐसे कमेंट न करें जिससे किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हों तथा किसी भी प्रकार की भडकाऊ/गलत/अशोभनीय पोस्ट शेयर न करें, लोगों से शांति व आपसी सौहार्द के साथ त्यौहार मनाने की अपील की गई तथा त्यौहार के दौरान गड़बड़ी पैदा करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही हेतु सख्त हिदायत दिया गया ।

No comments