वंदना बाजपेयी को दिया जोरदार जीत का अर्शीवाद
थोक बाजार के व्यापारियों ने रोड शो के दौरान समाजवादी पार्टी की महापौर प्रत्याशी वंदना बाजपेयी को दिया जोरदार जीत का अर्शीवाद बीते दिन सपा के महापौर प्रत्याशी वंदना बाजपेयी ने जनरल गंज कपड़ा बाजार से विशाल रोड शो का आगाज किया जो कि नयागंज किराना बाजार, नागेश्वर मंदिर, केनाल रोड, बनारस होटल नयागंज गोला रोड, दाल मंडी, शनि मंदिर कराची खाना, सागर मार्केट, पी.एन. बी बिरहाना रोड दवा मार्केट में जाकर समाप्त हुआ, जिसमें कि व्यापारियों का जोरदार समर्थन मिला और व्यापारियों ने बंपर जीत का दिया अर्शीवाद
साथ में रहे व्यापारी नेता
नटवर मिश्रा अवधेश बाजपेई अवध मिश्रा धीरू तिवारी प्रेम मिश्र हर्षित बाजपाई पुरु मिश्रा राजू मखाना, टिल्लू जायसवाल, भरत गुप्ता, जीतू केसरवानी, सौरभ जैन, अभिषेक गुप्ता, सचिन जायसवाल, प्रशांत मेहरोत्रा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment