मेयर प्रत्याशी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग से सोनी ने किया शहर का भ्रमण - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

मेयर प्रत्याशी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग से सोनी ने किया शहर का भ्रमण

 



समर्थकों के साथ जगह-जगह किया जनसंपर्क

मेयर प्रत्याशी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग से सोनी मैदान में

 कानपुर ,मेयर प्रत्याशी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग से सोनी  के साथ सभी समुदाय  के लोगों ने जुलूस में हिस्सा लिया!  मेयर प्रत्याशी सोनी खान ने शहर में जनसंपर्क सफाई करना शुरू कर दी है हर गली मोहल्ले में सभाएं, जनसंपर्क साथ ही साथ धार्मिक स्थलों पर पहुंचकर जनता से अपील की कहा कि पूर्व मेयर प्रमिला पांडे को निशाना साधते हुए कहा कि उनका अधूरा काम मैं पूरा करूंगी बरसात के मौसम में जगह-जगह जलभराव स्मार्ट सिटी की बात करने वाले केवल बातों में स्मार्ट हैं कामों में नहीं शहर की जनता सब जानती है जनता ने मुझे आशीर्वाद दिया तो कानपुर नगर की तस्वीर बदल दूंगी। नगर अध्यक्ष अतीक अहमद जिलाध्यक्ष अध्यक्ष मोहम्मद इरफान यूथ जिलाध्यक्ष कुमेल अंसारी नदीम ओवैस इमरान उर्फ शिबू शकील अंसारी चंद्रशेखर मोहम्मद मुशीर, फैसल नदीम खान परवीन सरवन तारा गुलअफशा कायनात अर्शी सीमा सविता करिश्मा शीला पूजा मधु सपना आरती मौजूद रही।


No comments