समय समय पर लोगों की सहायता हेतु करते हैं रक्त दान
लखनऊ संस्था हमारी उत्तर रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड लखनऊ एवम् एन आर एम् यू यूनियन के सौजन्य से चलाई जा रही है ये संस्था उत्तर रेलवे भारत स्काउट एंड गाइड एवं एनआरएमयू यूनियन की तरफ से पूरी नार्दन रेलवे में लखनऊ डिस्ट्रिक्ट की यह पहली संस्था है पूरे उत्तर रेलवे में ना तो कोई स्काउटिंग में और ना ही हमारी एन आर एम् यू यूनियन में किसी भी डिवीजन में नहीं चल रही है सिर्फ लखनऊ मंडल में ही ये संस्था दिसम्बर 2021से चलाई जा रही है और हमारी संस्था ने अभी तक किसी को इनकार नहीं किया है हमारी इस संस्था का नेतृत्व और मार्गदर्शन हमारे बुद्धिजीवी अधिकारियों के आशीर्वाद से चल रहा है जिसमें हमारी स्काउटिंग संस्था के सम्मानित अध्यक्ष हमारे डी आर एम सर श्री एस के सपरा जी हमारी स्काउटिंग के चीफ कमिश्नर ए डी आर एम श्री अश्विनी कुमार श्रीवास्तव जी एवम् डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर स्काउट सिनियर डी श्री संदीप कुमार श्रीवास्तव जी एवम् सहायक डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर स्काउट एवं सहायक डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर गाइड श्री अभिषेक प्रमोद टाले जी एवं डाक्टर अनुराधा जी और हमारी एनआरएमयू यूनियन के महा मंत्री श्री शिव गोपाल मिश्रा जी एवम् मंडल मंत्री श्री आर के पांडे जी एवम् मंडल अध्यक्ष श्री विभूति मिश्रा जी के साथ सभी सम्मानित पदाधिकारियों के आशीर्वाद और मार्गदर्शन से चलाई जा रही है आज हमारी इसी संस्था ने हमारे ए डी आर एम श्री अश्विनी कुमार श्रीवास्तव जी के एक परिवारिक सदस्य महीला को जिनकी किडनी ट्रांसप्लांट का आपरेशन अपोलो अस्पताल में चल रहा था हमारी संस्था के तीन सम्मानित सदस्यों ने अपना अपना रक्तदान किया हमारी सी एन डब्लू वर्क शाप में टेक्निशियन 2 के पद पर कार्यरत श्री इंद्रेश शर्मा जी ने एवम् हमारी विधुत शाखा की टी एल विभाग में एस एस ई के पद पर कार्यरत श्री संजीव पांडेय जी ने और टी एल विभाग में ही एस एस ई के पद पर कार्यरत श्री गोकुल यादव जी ने अपना अपना रक्तदान किया हम और हमारी संस्था के हर सदस्य की तरफ से भगवान से प्रार्थना है हैं की भगवान उस मरीज को जल्द से जल्द स्वस्थ करदे हम धन्यवाद करते हैं अपने सभी सम्मानित सदस्यों को जिन्होंने अपना ब्लड डोनेट किया और प्रार्थना करते हैं आप सभी से की अधिक से अधिक लोग हमारे साथ जुड़े और इस नेक काम में हमारी मदद करें क्योंकि रक्त दान ही महा दान है।
Post a Comment