प्रशासन और फायर ब्रिगेड की सक्रियता से बड़ी दुर्घटना को रोका गया
कानपुर,बादशाहीनाका थाना अंतर्गत नौघड़ा में मालिन वाली गली में लगी आग।तीन मंजली इमारत में लगी भीषड़ आग।मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग के बुझाने में लगी।
तंग गलियां होने के कारण प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी,
मौके पर एसीपी कलेक्टर गंज तेज बहादुर सिंह,इंस्पेक्टर बादशाही नाका सुभाष चंद्र, संजीव दीक्षित आर0जे0 गौतम विनीत चौधरी, तथा जनता के शेष नारायण त्रिवेदी पप्पू सागरी पवन दुबे आदि ने बड़ी संख्या में मौजूद! रहकर फायर ब्रिगेड को सहयोग किया,तंग गलियों के कारण आग बुझाने में कड़ी मेहनत करनी पड़ी,आग बुझाने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली,व्यापारियों ने बड़ी घटना होने से रोकने के लिए प्रशासन को धन्यवाद किया!
Post a Comment