आइजीआरएस डिफॉल्टर का निस्तारण किया जाएगा प्रतिदिन निस्तारित- नोडल एसपी नार्थ
सेराज अहमद कुरैशी
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश जनशिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसलिए जनशिकायतों के निस्तारण में लापरवाही कदापि न बरती जाए आइजीआरएस नोडल प्रभारी /पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी आईजीआरएस कर्मचारियों से कहा कि पूर्व में आईजीआरएस डिफाल्टर निस्तारण महीने के अंतिम तारीख को निस्तारित किया जाता रहा है लेकिन अब शासन के निर्देशानुसार प्रतिदिन डिफाल्टर का निस्तारण किया जाएगा मतलब की आने वाले प्रार्थना पत्र को गुणवत्ता युक्त निस्तारण प्रतिदिन किया जाएगा किसी थाना या अन्य जिम्मेदार के द्वारा किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। एसपी नार्थ ने कहा कि उत्तर प्रदेश शासन की ओर से जनसुनवाई, आईजीआरएस, सीएम हेल्पलाइन, तहसील व थाना दिवस के लिए समय-समय पर विस्तृत निर्देश दिये गये हैं। यदि जनसुनवाई, आईजीआरएस व सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा दौरान प्राप्त जनशिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण नहीं पाया गया, तो सम्बन्धित अधिकारियों कर्मचारियों का उत्तरदायित्व निर्धारित कर कार्रवाई की जायेगी।
Post a Comment