हलीम मुस्लिम चौराहे पर विशाल जनसभा का आयोजन, जनता ने आशीर्वाद दिया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

हलीम मुस्लिम चौराहे पर विशाल जनसभा का आयोजन, जनता ने आशीर्वाद दिया


 कानपुर। समाजवादी पार्टी की मेयर पद की प्रत्याशी वन्दना बाजपेयी को श्री यज्ञ सैनी हलवाई समाज ने समर्थन और आशीर्वाद दिया। श्री यज्ञ सैनी हलवाई समाज के लोगों को समाजवादी पार्टी के द्वारा टिकट देने पर बधाई भी दी। सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ सुबह कमरा बैठक कर चुनावी रणनीति के चर्चा करी।। फिर गोविंद नगर भावना हॉस्पिटल के पीछे कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करी। साईं नगर बसंती चौराहे से वार्ड 16, 93, 48, 07, 84, 38, 100, 14 वार्डो में बड़ा रोड शो किया। रोड शो में वन्दना बाजपेयी को आपार जनसमर्थन के साथ जगह जगह  जनता ने स्वागत कर जीत का आशीर्वाद दिया। जामा मस्जिद, बीकेडी चौराहा, मदीना मस्जिद केडीए कॉलोनी, हलीम मुस्लिम चौराहे पर विशाल जनसभा करी। वन्दना बाजपेयी ने जनता से अपील करी कि आप का वोट महज एक कागज की पर्ची नही बल्कि समाज और देश भविष्य तय करने की ताकत है। उन्होंने कहा आप का एक गलत वोट आने वाले बच्चों और समाज का भविष्य खराब कर सकता है।

साथ में अभिषेक गुप्ता, मालू गुप्ता, अंकित गुप्ता, आनंद गुप्ता, लाडी भल्ला, तकमील हसन खान, नसीम सोलंकी, उजमा सोलंकी, अंबर त्रिवेदी, वरूण मिश्रा,सुनील यादव, सिराज हुसैन आदि मौजूद रहे।


No comments