अधीक्षक डा० अशोक कुमार चौधरी का सीएचसी रुधौली से नही हो रहा मोह भंग - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

अधीक्षक डा० अशोक कुमार चौधरी का सीएचसी रुधौली से नही हो रहा मोह भंग

 15 वर्षों से लगातार सीएचसी  रुधौली पर मनचाहा तैनाती प्रदेश में बना चर्चा का विषय 



- अधीक्षक का स्थानांतरण 03 अप्रैल 2023 को हुआ एवं 06 अप्रैल 2023 को स्थानांतरण आदेश हुआ निरस्त


- सीएमओं आर पी मिश्रा के कारनामों से सीएचसी रुधौली पर बढ़ रहा भ्रष्टाचार


रुधौली बस्ती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुधौली के बहुचर्चित अधीक्षक डा0 अशोक कुमार चौधरी का सीएचसी रुधौली से मोह भंग नही हो रहा है ।आपको बताते चलें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुधौली के अधीक्षक डा0 अशोक कुमार चौधरी लगातार सीएचसी रुधौली पर 15 वर्षों से जमे हुए हैं । अधीक्षक लगातार 15 वर्षों से एक स्थान (सीएचसी रुधौली ) पर तैनात होने के कारण बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार की घटना को अंजाम दे रहे हैं और सीएचसी रुधौली पर किये गये भ्रष्टाचार का कुछ हिस्सा स्वास्थ्य विभाग को देकर स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से सीएचसी रुधौली पर मलाई काट रहे है । सीएचसी रुधौली पर 15 वर्षों से लगातार तैनात होने के कारण अधीक्षक डा० अशोक कुमार चौधरी द्वारा सीएचसी पर तैनात स्टाफ का भी उत्पीड़न किया जा रहा है ।

 नाम न छापने की शर्त पर सीएचसी रुधौली पर तैनात कुछ कर्मचारियों ने बताया कि अधीक्षक डा0 अशोक कुमार चौधरी अधिकतर डियूटी से भी गायब रहते हैं और  मन चाहा तैनाती होने के कारण मनचाहा कार्य सीएचसी पर तैनात कर्मचरियों से करवाते हैं एवं कर्मचरियों द्वारा अधीक्षक के मनचाहा कार्य न करने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्यवाही कराने की हनक दिखाते हैं । अधीक्षक डा० अशोक कुमार चौधरी के खिलाफ कई बार ग्रामीणों द्वारा एवं भाजपा नेता द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर पी मिश्रा से स्थानान्तरण करने के लिए शिकायत किया गया था तथा प्रभारी मंत्री ने भी अधीक्षक का स्थानांतरण करने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया था । प्रभारी मंत्री के आदेश पर 03 अप्रैल 2023 को सीएचसी रुधौली से सीएचसी कप्तानगंज के लिए स्थानान्तरण हुआ था और तीन दिन बाद 06 अप्रैल 2023 को अधीक्षक का स्थानान्तरण सुविधा शुल्क लेकर सीएमओं आर पी मिश्रा ने स्थानान्तरण आदेश को निरस्त कर दिया गया । सीएमओं आर पी मिश्रा के कारनामों का परिणाम रुधौली क्षेत्रवासियों को झेलना पड़ रहा है । जो पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है । वहीं दूसरे तरफ सीएससी प्रभारी अशोक कुमार निजी अस्पताल भी चला रहे है

No comments