राजस्थान की तर्ज पर प्रदेश में भी राईट टू हेल्थ बिल लागू किया जाये - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

राजस्थान की तर्ज पर प्रदेश में भी राईट टू हेल्थ बिल लागू किया जाये

 


कानपुर  विभिन्न राजनैतिक दल की एक बैठक कचहरी स्थित जागृति होटल में पूर्व ब्लाक प्रमुख समाजवादी पार्टी के नेता सुरेश यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें सर्व सम्मत से प्रस्ताव पारित कर उक्त प्रदेश के मुख्यमंत्री  आदित्य नाथ से राजस्थान सरकार की तर्ज पर प्रदेश में भी राईट दू हेल्थ बिल लागू किये जाने की मांग की गयी है । राजस्थान सरकार ने प्राईवेट डाक्टरों व नर्सिंग होमों में भर्ती व इलाज के दौरान गरीब मरीजों से रूपया नहीं जमा करायेंगे। इलाज के बाद इलाज का खर्च सरकार ने देने का वादा किया है। इसी के साथ उत्तर प्रदेश में अस्पतालों में तैनात सरकारी डाक्टरों को प्राइवेट प्रैक्टिस के दौरान मरीजों को देखने की फीस 100 रूपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिये ।

बैठक में कहा गया है कि हृदय रोग अस्पताल के डाक्टरों द्वारा अपनी प्राईवेट प्रैक्टिस 1500/- रूपये कर दी गयी है जबकि लॉकडाउन में इच्की फीस मात्र 700/- रूपये थी जो अब 1500/- से 2000/- तक वसूल किया जाना घोर अन्याय और लूट है । वर्तमान समय पर सरकारी अस्पताल के०पी०एम० बिरहाना रोड व उर्सला करे डाक्टरों की भारी कमी है। के०पी०एम० अस्पताल में हृदय रोग सर्जन, पैथोलाजिस्टों के पद खाली पड़े हैं 8.00 बजे की ओ०पी०डी० 10.00 बजे से शुरू हो जाती है परन्तु डाक्टरगण 10.00 बजे से पहले नहीं आते और सरकारी व प्राईवेट अस्पतालों में अनुष्मान कार्डों का हो रहे दुरूपयोग को रोकने की मांग की गयी ।बैठक का संचालन शाकिर अली उस्मानी ने किया। बैठक में प्रमुख रूप से प्रदीप यादव, उस्मान, अशोक केसरवानी, राजेन्द्र जायसवाल, राजकुमार यादव नरेन्द्र कुमार एड० आदि प्रमुख लोग मौजूद थे।


No comments