महाराज निषाद एवं महर्षि कश्यप जयंती पर शोभा यात्रा का आयोजन
कानपुर, महाराज निषाद एवं महा ऋषि कश्यप जयंती पर यूथ एकलव्य सेना द्वारा शोभा यात्रा का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष सरवन कुमार निषाद के नेतृत्व में किया गया यात्रा का शुभारंभ 40 फिटी हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर गांव गांव, जाकर लोगों को संदेश दिया शोभा यात्रा का समापन गंगा बैराज निषाद पार्क पर किया! प्रदेश अध्यक्ष सरवन कुमार निषाद ने कहा कि हमारे समाज के भगवान व प्रभु श्री राम के बाल सखा निषाद महाराज ग्रह की प्रतिमा जनपद के प्रमुख स्थान गंगा बैराज में हो गई है सभी को महाराज निषादराज एवं महा ऋषि कश्यप जयंती की बहुत-बहुत हार्दिक बधाई शुभकामनाएं दी! आरक्षण की लड़ाई हेतु एक मजबूत संगठन की जरूरत है क्योंकि टूटा हुआ आईना व टूटा हुआ समाज किसी काम का नहीं आपसी मतभेद भूलकर संगठित होकर आरक्षण की मांग करें नहीं तो आने वाली पीढ़ी हमें माफ नहीं करेगी! समाज के अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर यूथ एकलव्य सेना आगे रणनीति बनाकर कार्य करेंगी!
Post a Comment