सपा वार्ड 38 से नसरुद्दीन ने दावेदारी की - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

सपा वार्ड 38 से नसरुद्दीन ने दावेदारी की

 


कानपुर, नगर निगम निकाय चुनाव की तारीख आते ही सभी पार्टियों के पार्षद उम्मीदवार टिकटों के लिए उत्तेजित नजर आ रहे हैं लगातार नगर अध्यक्षों के संपर्क में हैं कुछ लोगों को पिछली बार टिकट का अवसर नहीं मिला कुछ लोग इस बार आस लगाए बैठे हैं सपा बसपा कांग्रेस भाजपा व अन्य दल अपने-अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारेंगे! लेकिन सभी का टिकट हाईकमान द्वारा किया जाएगा लेकिन देखना यह है कि आपकी प्रत्याशियों को सिंबल मिलता है या नहीं कि बिना सिंबल के ही प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे पिछली बार वार्ड 38 से सपा प्रत्याशी 27 वोट से बसपा के मुकेश दरिया से हार गए थे वार्ड 38 से बसपा ने अपना परचम लहरा कर नगर निगम में अपनी आवाज को बुलंद किया लेकिन वही नसरुद्दीन का कहना है कि अगर आपकी मुझे समाजवादी पार्टी से आशीर्वाद मिला तो जीत हासिल करके दिखाऊंगा जनता के लिए दिन-रात कार्य किया है मुझे पूरा भरोसा है जनता मुझे जीत दिलायगी! सच यह है कि जनता जिसको चाहती है उसको अपना अमूल्य वोट देकर अपना प्रतिनिधि चुन लेती है!




No comments