शब-ए-बारात होली को देखते हुए शहर के उलमा बुद्धिजीवी संस्था के पदाधिकारियों के संग रूपम बैठक - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

शब-ए-बारात होली को देखते हुए शहर के उलमा बुद्धिजीवी संस्था के पदाधिकारियों के संग रूपम बैठक


 कानपुर ,कुल हिंद जमीअतुल आवाम उत्तर प्रदेश के तत्वधान में महत्वपूर्ण त्योहार शब-ए-बारात होली को देखते हुए शहर के उलमा बुद्धिजीवी संस्था के पदाधिकारियों के संग रूपम चौराहा स्थित गरीब नवाज हाल में महत्वपूर्ण बैठक की गई जिसको सम्बोधित करते हुए महामंत्री महबूब आलम खान ने कहा कि मीटिंग में शहर काजी कानपुर मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही की अध्यक्षता में शहर की विभिन्न बड़ी मस्जिदों के इमाम व अमन पसंद लोग शरीक हैं , पिछले वर्षों की तरह इस बार भी शबे बारात होली करीब-करीब पढ़ रही है ऐसे में हम सब जिम्मेदार शहरी होने की हैसियत से महत्वपूर्ण त्यौहार को अच्छे अंदाज से गुजर वाने में मदद करें जिससे सौहार्द भी कायम रहे और लोग अपने अपने त्यौहार अपनी पूरी रीति रिवाज से मना सकें  मीटिंग को संबोधित करते हुए शहर काजी कानपुर मौलाना मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही ने कहा कि  त्योहार कोई भी हो सभी लोगों को चाहिए कि वह अपने अपने त्योहार अच्छे अंदाज से मनाएं हां इस चीज का ख्याल रखें कि किसी कि दिल आजारी ना होने पाए शहर हम सबका है इसमें अमन और शांति बनाए रखना हम सब का फर्ज है उन्होंने यह भी कहा कि त्योहार कोई भी हो वह खुशियां बांटने के लिए आते हैं  

संचालन कर रहे महामंत्री महबूब आलम खान ने बताया कि शहर काजी कानपुर साकिब अदीब मिस्बाही ने शबे बारात को लेकर गाइडलाइन भी जारी की!

इसी के साथ शहर काजी कानपुर मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही ने मस्जिदों के इमामो के नाम एक लेटर जारी किया है जो कल जुमे के रोज विभिन्न मस्जिदों के इमाम जुमे की नमाज से पहले लोगों को इस ताल्लुक से भी जानकारी दें।इस मौके पर मुख्य रूप से शहर काजी कानपुर मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही नायब कारी सगीर आलम हबीबी कारी  अब्दुल मुत्तलिब कादरी महामंत्री महबूब आलम खान,  मोहम्मद नसीम  शमी अहमद अखलाक अहमद चिश्ती अनवारूल हक दानिश अली उस्मान मंसूरी हाफिज कफिल हुसैन इस्लाम चिश्ती बबलू खान एजाज रशीद अब्दुल रहमान आदि लोग मौजूद रहे!


 

No comments