विधायक मैथानी ने दादा नगर, फायर बिग्रेड के आगे बने हुए रेलवे लाइन के दादा नगर पुल का निरीक्षण किया
कानपुर, गोविंद नगर विधानसभा के विधायक मैथानी ने अपने क्षेत्र अंतर्गत,विगत लगभग दादा नगर, फायर बिग्रेड के आगे बने हुए रेलवे लाइन के ऊपर, पुराने दादा नगर पुल का निरीक्षण कर, संबंधित रेलवे के अधिकारियों को निर्देशित करने का परिणाम देखने के लिए, निरीक्षण किया।उक्त पुल के दोनों तरफ, मोटरसाइकिल और साइकिल से चलने वालों के लिए और पैदल हेतु भी,अतिरिक्त मार्ग लगभग बनकर तैयार करा लिया है।जो कमियां हैं उनको भी 10 से 15 दिन के अंदर पूर्ण करा लिया जाएगा।विधायक ने रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर विद्या प्रसाद को निर्देशित किया कि, रेलवे के पार्ट के ऊपर, बने हुए पुल की सड़क पर जो गड्ढे हैं उनको भी भरना है और पूरे पुल को रंग रोगन पेंट आदि करके,अविलम्ब 15 दिन के अंदर कार्य को फोन करके जनता के लिए खोल देना है
निरंतर रोज नियमित उसकी कार्य प्रगति, गुणवत्तापूर्ण हो,इसको, अपनी निगरानी में देख रहे हैं, लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं उक्त आज मॉनिटरिंग कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक सुरेंद्र मैथानी के साथ अक्षय त्रिवेदी और अनुराग त्रिपाठी एवं रेलवे के अधिकारी कर्मचारियों में प्रमुख रूप से शिवराज सिंह, अभिषेक शर्मा, अतुल सोनी सहायक ब्रिज एनसीआर सीएनबी आदि लोग मौजूद रहे।
Post a Comment