आज़ादी के नायक को सम्मान देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को धन्यवाद - मोहनीश त्रिवेदी - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

आज़ादी के नायक को सम्मान देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को धन्यवाद - मोहनीश त्रिवेदी

 


रिपोर्ट आकाश सिंघम

लखनऊ, को रामपाल त्रिवेदी सेवा संस्थान के संयोजक व उत्तर प्रदेश टिम्बर एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहनीश त्रिवेदी ने कहा कि हजरतगंज के मेफेयर तिराहे का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, प्रथम जिला परिषद अध्यक्ष, लखनऊ,अजेय विधायक एवम् संस्थापक अध्यक्ष,रामपाल त्रिवेदी इंटर कॉलेज, गोसाईगंज, लखनऊ बाबाजी स्व. पंडित रामपाल त्रिवेदी जी के नाम से होने पर सम्पूर्ण त्रिवेदी परिवार में खुशी की लहर है,हम सबके लिए यह गर्व की बात है कि हम ऐसे महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के वंशज है जिसने देश की आज़ादी के जुनून में अंग्रेजो की हजारों यातनाएं सही जीवन के 12 वर्ष जेल में काट दिए पर कभी अपने कर्तव्य पथ से पीछे नहीं हटे। श्री त्रिवेदी ने कहा कि स्व. त्रिवेदी जी के पौत्र संजय त्रिवेदी जी व अजय त्रिवेदी जी के अथक प्रयासों के चलते उत्तर प्रदेश सरकार व लखनऊ की मेयर श्रीमती संयुक्ता भाटिया द्वारा हजरतगंज के उस मार्ग को जिसपर 1947 से पूर्व अंग्रेजो द्वारा हिन्दुस्तानियों को कदम तक रखने से रोक दिया गया था व जहां से अनेकों आंदोलनों की शुरुवात हुई लखनऊ के दिल पर स्व. पंडित रामपाल त्रिवेदी जी के नाम की शिलापट्ट के लगने से परिवार के सभी सदस्य खुश है। बप्पा जी के नाम पर मेफेयर तिराहे का उद्घाटन उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक जी के द्वारा किया गया. इससे स्व. त्रिवेदी जी के पुत्र दुर्गेश चन्द्र त्रिवेदी,अरुण कुमार त्रिवेदी, पौत्र वीरेंद्र त्रिवेदी, अजेय त्रिवेदी,अनुपम त्रिवेदी,संजय त्रिवेदी,अमित त्रिवेदी,नीलू त्रिवेदी प्रपौत्र आशीष त्रिवेदी,धीरज त्रिवेदी,मोहनीश त्रिवेदी, अंशुल त्रिवेदी, मानस त्रिवेदी,शिव त्रिवेदी,कृष्णा त्रिवेदी व सार्थक त्रिवेदी ने उत्तर प्रदेश सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया

No comments