नही रहें राजघाट के महन्थ बालक दास उर्फ गुलाब दास सोमवार को होगा अन्तिम संस्कार - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

नही रहें राजघाट के महन्थ बालक दास उर्फ गुलाब दास सोमवार को होगा अन्तिम संस्कार


 सन्त कबीर नगर के मेहदावल विधानसभा क्षेत्र के नही रहें राजघाट के महन्थ बालक दास, सोमवार सुबह होगा अन्तिम संस्कार, लखनऊ ले जाते समय रास्ते में तोड़े दम बेलहर क्षेत्र नन्दौर से रूधौली मार्ग स्थित बाबा मोहकम दास के स्थान के महंत  थे बालक दास  रविवार के दिन अंतिम सांस ली, सोमवार के दिन विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा क्षेत्र के श्रद्धालुओं में शोक की लहर दौड़ गई है। जानकारी के लिए आपको बताते चलें यह बहुत प्राचीन मंदिर है जो बूधानदी तट पर बसा हुआ है जिसे बाबा मोहकम के स्थान के नाम से जाना जाता है सूत्रों की मानें तो बचपन 8 बर्ष  से साधुवाद में रम गए थे बाबा बालक लगभग 70 बर्ष की आयु मे परलोक सिधार गए । सिद्ध पुरुष की तुलना बाबा बालक दास से की जाती थी।


No comments