नए सत्र में प्रवेश लेने वाले सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने प्रवेश परीक्षा में लिया हिस्सा, शुक्रवार को को जारी होगा परिणाम
संतकबीरनगर जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंड्री स्कूल खलीलाबाद में नए सत्र में प्रवेश के लिए पंजीकृत नौनिहालों की दूसरे चरण की प्रवेश परीक्षा बुधवार को आयोजित हुई। कड़ी निगरानी के बीच आयोजित हुई इस दूसरे चरण की प्रवेश परीक्षा में प्ले वे से लेकर 11वीं तक की कक्षाओं में प्रवेश के इच्छुक सैकड़ों छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस प्रवेश परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित किया जाएगा। संस्थान के एमडी डा उदय प्रताप चतुर्वेदी और एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सविता चतुर्वेदी ने प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव के साथ क्लासवार प्रवेश परीक्षा का जायजा लिया। सूर्या जैसे प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान में प्रवेश के लिए नौनिहालों से लेकर अभिभावक भी बेहद उत्साहित नजर आए। संस्थान में रजिस्ट्रेशन करा रहे छात्र-छात्राओं के लिए आगामी 2 अप्रैल को तीसरे चरण की प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी। अप्रैल के प्रथम सप्ताह में सूर्या सीनियर सेकेंड्री स्कूल खलीलाबाद में नए सत्र की कक्षाएं प्रारंभ कर दी जाएंगी। 24 अप्रैल को दूसरे चरण की प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित किया जायेगा। साथ ही 24 अप्रैल को ही स्कूल के नौनिहालों का वार्षिक परीक्षा परिणाम भी घोषित होगा। जिसमे क्लास वार रैंकर्स छात्र छात्राओं को प्रबंध तंत्र की तरफ से आकर्षक पुरस्कारों से पुरस्कृत भी किया जायेगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने बताया कि विद्यालय कि आज दूसरे चरण की प्रवेश परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न हो गई। उन्होंने बताया कि विद्यालय में तीसरे चरण की प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कार्य जारी है। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं और अभिभावकों से अपील किया कि वह समय से अपने बच्चों का रजिस्ट्रेशन करा कर प्रवेश परीक्षा में शामिल होना सुनिश्चित करा लें। सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि विद्यालय में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए विद्यालय परिवार बेहतर शिक्षा और संस्कार के साथ ही सभी शैक्षणिक सुविधा उपलब्ध कराने के प्रति संकल्पित है। डा चतुर्वेदी ने विश्वास व्यक्त किया कि संस्थान के नौनिहाल शिक्षा और स्पोर्ट के क्षेत्र में विगत वर्षों की तरह इस साल भी शीर्ष पर काबिज होंगे। उन्होंने अभिभावकों को भरोसा दिलाया कि सूर्या संस्थान प्रतिस्पर्धा के इस दौर में अपने नौनिहालों को मानसिक रूप से मजबूत बनाने का हमेशा प्रयास करता रहेगा। उन्होंने दावा किया कि बच्चों के बौद्धिक और शारीरिक प्रतिभा को निखार कर उन्हें सफलता के शीर्ष पर स्थापित करना ही संस्थान का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा देना ही विद्यालय का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना भी किया।
Post a Comment