जिलाधिकारी संदीप कुमार की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक
संत कबीर नगर जिलाधिकारी संदीप कुमार की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुयी। बैठक में उपायुक्त उद्योग/सदस्य सचिव द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि सम्बन्धित विभागों को निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों की सूची विभागवार प्रस्तुत किया। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित विभागों को निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों को यथाशीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। उपायुक्त उद्योग द्वारा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न स्वरोजगारपरक योजनाओं यथा- प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद वित्तपोषण योजना की प्रगति के सम्बन्ध में समिति को अवगत कराया गया। उपायुक्त उद्योग द्वारा समिति को निवेश सारथी ऐप/निवेश मित्र पोर्टल/नई औद्योगिक नीति एमएसएमई-2022 के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया। उपायुक्त उद्योग द्वारा समिति को अवगत कराया कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में अब तक जनपद में कुल 65 निवेशको द्वारा रू0 5931.3 करोड़ का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है, जिनके उद्योग स्थापनार्थ प्रयास किया जा रहा है। जिस पर अध्यक्ष/जिलाधिकारी द्वारा उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया गया कि प्राप्त प्रस्तावों की समीक्षा मुख्य विकास अधिकारी के साथ करते हुये उद्योग स्थापित कराये। इसी क्रम में बैठक में उपस्थित विभिन्न औद्योगिक संगठनों/व्यापारी संगठनों द्वारा औद्योगिक क्षेत्र खलीलाबाद में नगर पालिका परिषद, खलीलाबाद द्वारा कूड़े की डम्पिंग एवं कूड़ा निस्तारित न होने एवं छूट्टा पशु के कारण हो रही समस्या का प्रकरण उठाया गया। जिस पर अध्यक्ष/जिलाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, खलीलाबाद को निर्देशित किया कि औद्योगिक क्षेत्र खलीलाबाद की साफ-सफाई नियमित रूप से कराते हुये कूड़े का निस्तारण प्राथमिकता पर कराये, तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि छूट्टा पशुओं को नियमित रूप से पकड़ने हेतु आवश्यक कार्यवाही करायें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, उपायुक्त उद्योग राज कुमार शर्मा, सुभाष पाण्डेय, क्षेत्रीय प्रबन्धक यू0पी0 सीडा, गोरखपुर, महेन्द्र प्रताप मिश्रा, ए0आई0जी0 स्टाम्प, जिला आबकारी अधिकारी आर0पी0 तिवारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका खलीलाबाद विनय कुमार मिश्रा, जिला कृषि अधिकारी पीसी विश्वकर्मा, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ध्यानचंद्र, शासन द्वारा नामित सदस्य बबलू गुप्ता, उद्यमी संगठन/व्यापरिक संगठन के सुभाष शुक्ला, अरविन्द पाठक, सर्वदानन्द पाण्डेय, अमित जैन, विनित चढ्ढा, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज एवं जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारीगण एवं उद्यमीगण आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment