बाबारामेस्वर दास का मोती नाम से मशहूर हाथी अब नही
रिपोर्ट अवधेश यादव
ऊतर प्रदेश के बाराबंकी जिले के शिवनाम ग्राम पंचायत के नेवाज गंज गाँव मे बाबारामेस्वर दास का मोती नाम से मशहूर हाथी अब नही रहा। मोती का लंबे समय से मथुरा से आये हुये चिकित्सकों द्वारा ईलाज चल रहा था। मोती बाराबंकी जिले का एकलौता हाथी था जो जिले की शान था बाबा के यहाँ८० साल से रह रहा था इसी गाँव बाबा अपना इंटर कालेज भी चलाते है
Post a Comment