बाबारामेस्वर दास का मोती नाम से मशहूर हाथी अब नही - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

बाबारामेस्वर दास का मोती नाम से मशहूर हाथी अब नही

 


रिपोर्ट अवधेश यादव

ऊतर प्रदेश के बाराबंकी जिले के शिवनाम ग्राम पंचायत के नेवाज गंज गाँव मे बाबारामेस्वर दास का मोती नाम से मशहूर हाथी अब नही रहा। मोती का लंबे समय से मथुरा से आये हुये चिकित्सकों द्वारा ईलाज चल रहा था। मोती बाराबंकी जिले का एकलौता हाथी था जो जिले की शान था बाबा के यहाँ८० साल से रह रहा था इसी गाँव बाबा अपना इंटर कालेज भी चलाते है

No comments