दबंगों ने फूंक दिया दलित परिवार का घर
रिपोर्ट मोहम्मद सलमान
बलरामपुर अंर्तगत ग्राम सभा उदई बैजपुर गांव में दबंगों द्वारा दलित परिवार का घर जलाया गया।पीड़िता ननका देवी पत्नी पुजारी ने बताया कि हमारे यहां मुंडन का कार्यक्रम था जिसमें नाच गाना हो रहा था नाच गाना होने के बाद पीड़िता ने अपने घर को बंद कर लिया उसके बाद गांव के बब्बन वर्मा,बेबी तिवारी ने हमारे घर को जला दिया जिसमें रहने के लिए और खाने के लिए हमारे पास कुछ नहीं बचा है। बलरामपुर जनपद में दबंगों का हौसला बुलंद होता जा रहा है पीड़िता के बाल बच्चे और परिवार दुखों से जूझ रहे हैं जिसकी सुनवाई कहीं नहीं हो रही है गरीबों पर अत्याचार दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है अयसे ही दबंग करते रहे गे दबंगई तो गरीबो का जीना होगा दुस्वार |पीड़िता का कहना हैं मुझे थाने से नही मिल रहा है न्याय।
Post a Comment