इंडियन ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन के तत्वाधान में 30 मार्च को फल अहार वितरण किया जाएगा
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश इंडियन ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन के तत्वाधान में कल दिनांक 30 मार्च 2023, प्रातः 9:30, स्थान - काली मंन्दिर गोलघर ,गोरखपुर में नवरात्रि के अवसर पर फल अहार वितरण किया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंडियन ह्यूमन राइट्स आर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो. रज़ी एवं विशिष्ट अतिथि पी. डी. जैन (उपाध्यक्ष ,उत्तर प्रदेश व्यपार मण्डल)दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री, सरदार जसपाल सिंह(अध्यक्ष गुरुद्वारा ,जटाशंकर), सत्या पाण्डेय पूर्व महापौर, आदि होंगें। आप सभी सम्मानित जनता ,सामाजिक संगठनों, एवं सामाज सेवियों से सादर अनुरोध है कि सा समय पहुँच कर इस कार्यक्रम को सफल बनायें।
Post a Comment