श्री छावनी रामलीला कमेटी ने सांसद निधि से निर्माण कार्य के लिए ज्ञापन पत्र दिया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

श्री छावनी रामलीला कमेटी ने सांसद निधि से निर्माण कार्य के लिए ज्ञापन पत्र दिया

 


कानपुर, श्री छावनी रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सिद्धार्थ काशीवार के नेतृत्व में कमेटी का वरिष्ठ प्रतिनिधि मंडल कानपुर नगर के सांसद सत्यदेव पचौरी से सांसद निधि के द्वारा रामलीला पार्क प्रांगण में निर्माण कार्य करने हेतु मिला ।छावनी रामलीला के अध्यक्ष सिद्धार्थ काशीवार ने कहा कि वर्तमान एवं भविष्य की पीढ़ियों को सनातन धर्म से परिचित कराने के लिए रामलीला एकमात्र और श्रेष्ठ माध्यम है ।  अत: रामलीला मंचन  को सरकार द्वारा संरक्षण देने से ही इन धार्मिक प्रयोजन फलेंगे फूलेंगे । ज्ञापन मे  कलाकार कक्ष ,  स्नान ग्रह , रसोई इत्यादि के लिए पक्का निर्माण कराने हेतु आवेदन दिया है  क्योंकि हर वर्ष वर्षा के जलभराव  की वजह से रामलीला संपत्ति को अत्यधिक नुकसान होता है एवं रामलीला मन्चन भी पक्का निर्माण ना होने से सुचारु ढंग से नहीं हो पाता । सांसद पचौरी ने कहा की उनके परिवार का श्री छावनी रामलीला के प्रारंभिक दिनों से जुड़ाव रहा है । सांसद महोदय ने आश्वस्त किया कि शीघ्र अति शीघ्र छावनी बोर्ड के उच्चाधिकारियों से वार्ता करके इस निर्माण कार्य के लिए मार्ग प्रशस्त किया जाएगा  प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष सिद्धार्थ काशीवार  , महामंत्री अजय गुप्ता राजू , व्यवस्थापक बिपिन कुमार तिवारी , वरिष्ठ सदस्य आलोक तिवारी एवं मुकुल साहू थे ।

No comments