इन्डो-नेपाल सदभाव मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन दोनों देशों के सांस्कृतिक साहित्य की रक्षा में अहम भूमिका अदा करेगा - तौहीद रज़ा
नेपालगंज, उत्तर प्रदेश भारत व नेपाल के शायरों,कवियों,साहित्यकारों के रिशते बहुत पुराने हैं जो दोनों देशों की संयुक्त विरासत की हिफाजत कर के एक दुसरे के करीब लाते हैं।सरहदों के एतबार से दोनों देश अगरचे अलग हैं परंतु दोनो देशों के नागरिक अपनी परम्पराओं ,संस्कृति, रहन सहन और वेश भाषा के एतबार से एक दुसरे से हमेशा करीब रहे हैं,और भारत व नेपाल के इन रिश्तों को दोनो देशों के धर्म गूरूओं,कवियों,शायरों,पत्रकारों और साहित्यकारों ने सदैव मजबुत किया है,भारत व नेपाल के इन्ही रिश्तो को और मजबूत करने के लिए मुस्लिम मिडिया प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष जनाब इशतियाक अहमद साहब राजपुर पानीटंकी बाजार रोतहट नेपाल में दिनांक 17.03.23 को "इन्डो-नेपाल सदभाव मुशायरा एवं कवि सम्मेलन" का भव्य आयोजन कर रहे हैं जिस में भारत व नेपाल देश के महत्वपूर्ण कवि और शायर सम्मिलित होंगे और दोनों देशों की साहित्यिक विरासत को साझा करेंगे,
इस साहित्यिक और सद्भावना कार्यक्रम का आयोजन कराने पर नेपाली मुस्लिम स्टूडंट्स ऑर्गनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष तौहीद रजा ने मुबारकबाद दी और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम हमारी साझा सांस्कृतिक को बढावा देने और आगे लेजाने में अहम भुमिका निभाते हैं और दोनों देशों के सांस्कृतिक और सामाजिक, धार्मिक और साहित्यिक रिश्ते मजबुत करते हैं,हम जनाब इशतियाक साहब को इस की मुबारकबाद देते हैं।
Post a Comment