सादुल्लाह नगर स्कूल तुलसी विद्या मंदिर में लाश मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी परियोजनाओं ने कहा हुई है हत्या पुलिस जुटी जांच में थाना सादुल्लाह
रिपोर्ट मोहम्मद सलमान
बलरामपुर थाना सादुल्लाह नगर स्कूल तुलसी विद्या मंदिर में लाश मिलने से सादुल्लाह नगर क्षेत्र में फैली सनसनी आलोक कुमार गुप्ता (पुत्र )अशोक कुमार गुप्ता निवासी मनवागढ़ (रेहरवा )थाना सादुल्लाह नगर मनोज कुमार गुप्ता रात 8:00 बजे घर से खाना खाकर निकले थे जब रात में काफी समय हो गया तो मनोज कुमार गुप्ता घर पर नहीं पहुंचे तो घर वालों ने मनोज कुमार गुप्ता को खोज ने लगे आज दिनांक 25 /2/ 2023 को सुबह मनोज कुमार गुप्ता का भतीजा सादुल्लाह नगर नेवादा मोड़ तुलसी विद्या मंदिर में खोजते हुए पहुंचा तो देखा कि उसके चाचा की लाश स्कूल के बरामदे में पड़ी है तुरंत उन्होंने सादुल्लाह नगर थाना अध्यक्ष बृजनंदन सिंह को सूचना दिया सूचना पाते ही सादुल्लानगर थानाध्यक्ष अपनी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर बलरामपुर रेफर कर दिया
Post a Comment