महिला कर्मचारी के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से की शिकायत - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

महिला कर्मचारी के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से की शिकायत


 कानपुर, शिक्षा विभाग के महिला कर्मचारी साथ उनके ही विभाग के अधिकारी अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं शिक्षा जगत मे पहला ऐसा प्रकरण आया है जिसको लेकर शिक्षा विभाग के कर्मचारी एवं शिक्षक शिक्षकों में काफी आक्रोश है एक तरफ भाजपा की योगी सरकार महिलाओं के सम्मान की बात करती है वहीं दूसरी तरफ ऐसा प्रकरण सुनकर एक बार सरकार पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं  महिला कर्मचारी मृतक आश्रित अलकामा सफी के साथ हुई इस घटना से काफी डरी सहमी हुई है खंड शिक्षा अधिकारी कल्याणपुर  अनिल सिंह द्वारा जांच के नाम पर प्राप्त उच्च प्राथमिक विद्यालय नथुनिया में कार्यरत श्रीमती अलकामा शफी मृतक आश्रित चतुर्थ श्रेणी के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है जिसका संगठन भरपूर विरोध किया  मोहम्मद परवेज आलम मंडल अध्यक्ष उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद कर्मचारी स्टेशन कानपुर मंडल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मांग करता है कि इस तरह महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करके वैधानिक कार्यवाही करने का कष्ट करें अन्यथा संगठन बेसिक शिक्षा अधिकारी का कार्यालय में घेराव करेगा! इस प्रकरण में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा महिला कर्मचारी  के साथ अभद्रता करने वाले के खिलाफ जांच की जाएगी दोषी जो भी हो उचित कार्रवाई की जाएगी!




No comments