पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में बेलहरकला पुलिस द्वारा आपरेशन साइबर कवच के तहत साइबर अपराध के बारे में आमजन को किया गया जागरुक
संतकबीरनगर पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में साइबर अपराध पर प्रभावी नियत्रंण हेतु क्षेत्राधिकारी मेहदावल राजीव कुमार यादव के निकट पर्यवेक्षण में थाना बेलहरकला पुलिस द्वारा आपरेशन साइबर कवच के तहत आम जनता को विभिन्न स्थानों पर जाकर साइबर से सम्बन्धित होने वाले अपराध जैसे इन्टरनेट बैकिंग, ओलेक्स फ्राड, वालेट/ यूपीआई संबंधित धोखाधड़ी में सावधानियां, फेसबुक हैकिंग, बारकोड के माध्यम से होने वाले फ्राड, व्हाट्सएप हैकिंग से बचाव, फर्जी वेबसाइट से होने वाले फ्राड के संबंध में सावधानियां, फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, व्हास्टएप आदि सोशल साइट्स से हनी ट्रैप से संबंधित साइबर अपराध एवं सिम कार्ड के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, ATM कार्ड बदलकर होने वाले फ्रॉड , डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, बायोमैट्रिक फ्रॉड, यूपीआई सम्बन्धी फ्रॉड, फोन काल के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, पालिसी ,चिट फण्ड,लाटरी का लालच देकर होने वाले फ्रॉड , आनलाइन एप्प के माध्यम से सामान खरीदने व बेचने से सम्बन्धित फ्रॉड तथा अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले साइबर अपराधों के बारे में के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया गया तथा साइबर जागरूकता सम्बन्धित पम्पलेट भी वितरित किया गया । साइबर जागरूकता अभियान के दौरान वरिष्ठ उ0नि0 बेलहरकला श्री हरेश तिवारी, उ0नि0 जयप्रकाश मिश्रा, हे0का0 राजेश चौरसिया, कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-A अजीत सिंह यादव, कां0 विशाल यादव मौजूद रहे ।
Post a Comment