धर्मशाला की अवैध पार्किंग ने क्षेत्री लोगों का किया जीना दूभर - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

धर्मशाला की अवैध पार्किंग ने क्षेत्री लोगों का किया जीना दूभर

 


कानपुर नगर के सबसे व्यस्ततम इलाके पी रोड गांधी नगर में स्थित नगर निगम के धर्मशाला की स्थिति बद से बदतर है जहां पर मांगलिक कार्यक्रमों के लिए जगह तो उपलब्ध है परंतु पार्किंग की समुचित व्यवस्था न होने के कारण लोग वाहनों को अगल बगल की गलियों में खड़ी कर देते हैं लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है आय दिन गाली गलौज नशे बाजी की शिकायतें आती रहती है सड़क पर ही पार्क करते हैं जिसके कारण राहगीरों का निकलना मुश्किल होता है वही स्थानीय निवासी भी आए दिन परेशानियों का सामना करते हैं यदि उन्हें कहीं जाना है या कहीं बाहर से आ रहे हैं तो अपने वाहन को अपने घर तक ले जाने के लिए बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है ।वाहनों की पार्किंग करने वाले लोग अपने वाहनों को सड़क पर लगाकर रखते हैं और कभी-कभी तो ऐसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है कि अपने वाहन जो वहां पर रह रहे हैं उन्हें निकालने के लिए झगड़ों का सामना भी करना पड़ता है।स्थानीय लोग इस प्रकार पॉश इलाके में बने हुए नगर निगम के धर्मशाला से बहुत आहत हैं उनका कहना है आगे नगर निगम का विद्यालय भी है जहां पर शाम को 5:00 बजे के बाद शिक्षण का कार्य नहीं होता है पार्किंग कि यदि समुचित व्यवस्था उस विद्यालय स्थल पर कर दी जाए तो सड़क पर लगने वाला जाम और लोगों को परेशानियों से निजात दिलाई जा सकती है ।

स्थानीय निवासियों ने कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को भी अपनी समस्याओं से अवगत कराया।अभी हाल में पुलिस आयुक्त महोदय से भी मुलाकात कर समस्याओं के बारे में बताया लेकिन ना तो नगर निगम और ना ही प्रशासनिक अधिकारी किसी सटीक स्थिति तक पहुंच पाए हैं जिससे कि समस्याओं का निराकरण हो सके ।


No comments