विकास और जनहित के मुद्दों को लेकर सीएम से मिले शोएब अहमद नदवी - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

विकास और जनहित के मुद्दों को लेकर सीएम से मिले शोएब अहमद नदवी

 


रिपोर्ट - मुहम्मद परवेज अख्तर

संतकबीरनगर आल इंडिया उलेमा बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष शोएब अहमद नदवी ने मुख्यमंत्री से विकास सहित जनहित के मुद्दों को लेकर मांग पत्र सौंपा आल इंडिया उलेमा बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष शोएब अहमद नदवी ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में कहा है कि बहोरवापुर, तिलजा तथा अगया मार्ग की हालत बेहद दयनीय है। तिलजा गांव स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का भी गांव है मुस्लिम धर्मगुरु हजरत सूफी मुहम्मद निजामुद्दीन की मजार शरीफ अगया में है जहां प्रतिवर्ष उर्स में लाखों हिन्दू मुस्लिम भाग लेते हैं आम जनमानस तथा विद्यार्थियों को भी आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यह मार्ग चार दर्जन गांवों का यह मुख्य मार्ग है। जिसकी लंबाई सात किमी है। मांग पत्र में इस सड़क के चौड़ीकरण तथा शुद्धिकरण की मांग की गई है। मांग पत्र में कहा गया है कि सेमरियावां क्षेत्र ने स्वतंत्रता संग्राम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। क्षेत्र के समुचित विकास के लिए सेमरियावां को नगर पंचायत का दर्जा दिया जाना जनहित में आवश्यक है। मांग पत्र में यह भी कहा गया है कि टेमा सेमरियावां मार्ग पर स्थित पचदेउरी से चिउटना तक कुल 80 विद्युत कनेक्शन धारक हैं। जिसमें अधिकांश कामर्शियल उपभोक्ता हैं। जिनकी बिजली आपूर्ति हेतु लगभग 300 मीटर में अभी विभागीय तार पोल नहीं लगा हुआ है और 25 केवीए क्षमता का मात्र एक ही ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। जिससे उपभोक्ता कम वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे हैं। मांग पत्र में 25 केवीए के स्थान पर 100 केवीए का विद्युत ट्रांसफार्मर लगाए जाने की मांग की गई है।

No comments