कांग्रेसियों ने काशीराम आवासीय योजना आवंटन को लेकर सौंपा ज्ञापन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

कांग्रेसियों ने काशीराम आवासीय योजना आवंटन को लेकर सौंपा ज्ञापन

 


मछलीशहर, जौनपुर, उत्तर प्रदेश।मछलीशहर तहसील में कांग्रेस पार्टी सेवा दल के जिला अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ सलमानी के नेतृत्व में  काशीराम शहरी आवासी योजना आवंटन को लेकर उप जिला अधिकारी मछलीशहर को ज्ञापन सौंपा ।

 जिसमें जब्बार सलमानी कांग्रेसी नेता बताया कि यह शहरी आवासीय योजना का आवंटन कई वर्ष पहले हो जाना चाहिए था लेकिन अभी तक कुछ कारण वश नहीं हो सका।  जिसके कारण मछलीशहर कस्बे में तमाम ऐसे परिवार हैं जो किराए के मकान में व फुटपाथ पर गुजारा करते हैं। जिनके पास नाम से कोई भी जमीन नहीं है ऐसे जरूरतमंद लोगों को शहरी आवास योजना का लाभ जल्द से जल्द मिलना चाहिए ताकि ठंडी गर्मी बरसात आदि मौसम में गरीब लोगों को समस्याओं का सामना ना करना पड़े ।और इस योजना लोगो लाभ मिल सके । 

इस मौके पर आरिफ सलमानी सेवादल जिला अध्यक्ष, सत्य प्रकाश दुबे , विनय तिवारी ,रोहित कुमार, मेहताब ,अफरोज, राहुल, साथ में भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष  राजनाथ यादव की टीम ने भी कांग्रेस सेवा दल के साथ सहमति जाहिर करते हुए ज्ञापन सौंपा।


No comments