उप्र अपना व्यापार मंडल के व्यापारियों ने जल निगम पर किया प्रदर्शन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

उप्र अपना व्यापार मंडल के व्यापारियों ने जल निगम पर किया प्रदर्शन

 


लखनऊ उ.प्र.अपना व्यापार मँडल के प्रदेश प्रवक्ता अजय यादव ने एक विज्ञप्ति में बताया कि आज सँगठन के प्रदेश अध्यक्ष अनिल वर्मा के नेतृत्व मे न्यूहैदरगँज रोड पर व्यापारियों ने प्रदर्शन किया।इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अनिल वर्मा ने कहा कि न्यूहैदरगँज हाइवे कनेक्ट रोड पर गहरी सीवर लाइन मेन रोड पर दो जगह खोद कर डाल दी गई विगत दस दिनो से ऊपर बीत जाने के बावजूद भी विभाग द्वारा अभी तक कार्य को पूर्ण नहीं किया गया है व्यापारियों का व्यापार प्रभावित हो रहा है और आमजनमानस को आवागमन में बाथा हो रही है इस अवसर पर प्रवक्ता अजय यादव ने कहा कि सीवर लाइन खुदाई की वजह से जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है जिससे कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है जिसकी जिम्मेदारी जल निगम की होगी।प्रवक्ता अजय यादव ने कहा कि जल्द ही कार्य पूर्ण नही किया गया तो बडा प्रदर्शन जल निगम के खिलाफ किया जायेगा।इस प्रदर्शन मे आशूतोष मिश्रा न्यूहैदरगँज व्यापार मँडल अध्यक्ष,शेखपुर व्यापार अध्यक्ष सुजीतयादव ,मो.शादाब,मो.इश्तियाक,मो. शकील ,मो.रियाज, विक्की पाण्डेय, अनिल पाण्डेय, आदि लोग शामिल हुए।

No comments