इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न

 


गोरखपुर, उत्तर प्रदेश इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी के जिला सदर सैयद इरशाद अहमद की अध्यक्षता में एक बैठक अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मोहल्ला रसूलपुर सैयद वसीम इकबाल के आवास पर बुलाई गई जिसमें शबे बरात 7 मार्च को होना तय है उसी परिपेक्ष में  होली का त्यौहार साथ साथ है एक दूसरे का त्यौहार  का एहतराम करते हुए अमनो अमान के साथ शबे बरात मनाए जाने के संबंध में चर्चा हुई जिसका संचालन कमेटी के महासचिव हाजी सोहराब खान ने किया बैठक की शुरुआत मौलाना तमीर अहमद अजीजी के तिलावते कलाम पाक से हुई  जिला प्रशासन विद्युत फाल्ट व मुसलसल पानी की समस्या व गंदगी सफाई का पर्याप्त इंतजाम करें अपने अध्यक्षीय संबोधन में जिला सदर सैयद इरशाद अहमद ने कहा इस्लाम धर्म में यह महत्वपूर्ण त्यौहार शबे बरात का अपना एक खास मुकाम है हम अपने पिछड़े पुरखों के मगफरत के लिए दुआएं इबादत करते हैं इस मौके पर कब्रिस्तान में व्यापक सजावट और दुआ खानी भी किया जाता है इस संबंध में जिला प्रशासन नगर निगम प्रशासन विद्युत प्रशासन से मांग करते हैं कि मस्जिद दरगाह कब्रस्तान पर साफ-सफाई पथ प्रकाश का मुकम्मल इंतजाम करें क्योंकि हिंदुओं भाइयों का पर्व बुराइयों पर विजय का पर्व होली का भी त्यौहार है एक दूसरे की धर्म की भावनाओं का सम्मान करते हुए पवित्र होली भी अमानो अमान के साथ मनाया जाए इमामबाड़ा मुतवल्लिआन कमेटी सभी नागरिकों आवाम से अपील करती है कि हम  तमाम मुसलमान भाइयों से यह अपील करते हैं  की पटाखों को हम त्यौहार का हिस्सा ना बनने दें  पटाखों से परहेज करें सभी पाक स्थल चाहे कब्रिस्तान हो मस्जिद हो या होलीका दहन स्थल हो  वहां पर चूने का छिड़काव व सफाई किया जाए आपसी भाईचारे संप्रदायिक सद्भाव से त्योहारों को और बेहतर ढंग से मनाया जा सकता है इमामबाड़ा मुतवल्लिआन कमेटी अमन की हिमायती है और शहर गोरखपुर में हम गंगा जमुनी तहजीब के दायरे में अमन को मजबूत बनाने का कार्य करते हैं। 

 बैठक को संबोधित करते हुए महासचिव सोहराब खान  ने कहा आगामी 7 मार्च को  शबे बरात का  त्यौहार बड़े अदब व एतराम के साथ मनाया जाना निश्चित है इस संबंध में कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल नगर आयुक्त नगर निगम गोरखपुर से मिलेगा और उन्हें ज्ञापन भी सौंपा गा

 बैठक में सभी लोगों ने इमामबाड़ा मुतवल्लिआन कमेटी के सदस्य व मियां बाजार वार्ड के पार्षद मोहम्मद असलम सन्नू व सिया फेडरेशन के वरिष्ठ पदाधिकारी  आग़ा अली मोहम्मद एडवोकेट के  आकस्मिक मृत्यु पर गहरा रंजो गम का इजहार करते हुए उनकी मग फिरत की दुआएं  की गई

बैठक में मुख्य रूप से हाजी सोहराब खान, सय्यद वसीम इकबाल, हाजी नौशाद खान एडवोकेट, शकील शाही, मिन्नत गोरखपुरी, मोहम्मद अनीस एडवोकेट महफूज आलम आदिल अमीन मोहम्मद आदिल अख्तर खां मोहम्मद वसीम अफताब अहमद कैश अख्तर मुमताज अंसारी शहीद अहमद सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।



No comments