कबीर कोहिनूर अवार्ड से सम्मानित होगा धाराधाम प्रतिनिधिमंडल
सौहार्द शिरोमणि डा. सौरभ पाण्डेय ने दी अग्रिम बधाई।
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश दिल्ली में आयोजित होने वाले कबीर कोहिनूर अवार्ड समारोह में धराधाम प्रतिनिधिमंडल सम्मानित होगा |
धराधाम इंटरनेशनल एक ऐसी संस्था है जो गोरखपुर में एक ही जगह सभी धर्म का धर्म स्थल का निर्माण करना चाहती है ताकि मानवता एवं धार्मिक सौहार्द का पैगाम जन जन तक पहुंचा सके |
धराधाम प्रमुख सौहार्द शिरोमणि डॉक्टर सौरभ पाण्डेय ने कहा कि मानवता से बड़ा धर्म कोई नहीं हो सकता इसलिए हमें पहले मानव होना चाहिए उसके बाद किसी धर्म और जाति की बात करनी चाहिए अखिल भारतीय कबीर कोहिनूर अवार्ड 2023 से धरा धाम परिवार के विभिन्न सदस्य सम्मानित होंगे जिनमें धरा गवर्नर डा शंभू पवार राजस्थान,डॉक्टर सतनाम देवचाकर लंदन,डॉक्टर एहसान अहमद, डा.रागिनी पाण्डेय मिसेज इंडिया,डॉ विनय श्रीवास्तव सैयद सादान और ई.मिन्नत गोरखपुरी प्रमुख है ।प्रतिनिधिमंडल का चयन होने पर धरा धाम परिवार की तरफ से यूथ धरा एंम्बेस्डर मिन्नत गोरखपुरी ने आयोजकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि इस हौसला अफजाई से सामाजिक कार्यों को करने में और बल मिलेगा और समाज के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करने में बहुत सारी आसानी पेश आएगी।
Post a Comment