जन्मदिन पर गरीबों को मिष्ठान वितरण किया
कानपुर, मुस्लिम डेमोक्रेटिक फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाकिर अली उस्मानी का 58 वा जन्म दिन कचेहरी में बड़ी घूमघाम से मनाया गया जन्मदिन के अवसर पर सरसैया घाट से लेकर भैरव घाट तक बैठे गरीबों को मिष्ठान वितरण कराया गया शकील उस्मानी ने कहा कि जो अमीर होता है वह बड़े-बड़े होटलों में पूंजीपतियों को बुलाकर अपना जन्मदिन मनाते हैं जितना रुपए वह खर्च करते हैं उतने रुपए में लाखों गरीब का पेट भरा जा सकता है इसीलिए हमने अपना जन्मदिन फुटपाथ पर बैठे गरीबों के साथ मनाया है मेरा यह संदेश सभी पूंजी पतियों आम आदमी तक पहुंचे जिससे इस प्रथा को आगे चलाया जा सके! इस अवसर पर बटेश्वर कमलापुरी राम आसरे कुरील रेहान राजा वाहिद आदि लोग मौजूद रहे!
Post a Comment