दिव्यांग बोर्ड के भ्रष्टाचार के खिलाफ मण्डलायुक्त को सौंपा ज्ञापन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

दिव्यांग बोर्ड के भ्रष्टाचार के खिलाफ मण्डलायुक्त को सौंपा ज्ञापन

 भ्रष्टाचार के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच की मांग


कानपुर,राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने दिव्यांग बोर्ड के भ्रष्टाचार के खिलाफ मण्डलायुक्त को ज्ञापन सौंप कर उच्च स्तरीय जांच करवा कर दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की है|पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा की दिव्यांग बोर्ड में भ्रष्टाचार के चलते दिव्यांगजन के प्रमाण पत्र व आवेदन के रिकॉर्ड गायब कर दिये जाते है| दिव्यांग बोर्ड के चेयरमैन अमित कुमार कनौजिया से शिकायत करने पर भी दोषियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुयी| बल्की यह कहा जा रहा है की दुबारा आवेदन करके नया दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवा ले!राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने बताया की पूर्व में बने दिव्यांग प्रमाण पत्र के आधार पर जब यू०डी०आई०डी० कार्ड के लिये दिव्यांगजनों ने आवेदन किया तो बताया गया की दिव्यांगता प्रमाण पत्र के रिकार्ड नहीं है| यही नहीं नये बने दिव्यांग प्रमाण के मूल आवेदन भी गायब करने की शिकायत आयी  है  वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि इस भ्रष्टाचार की शिकायत प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री से भी की गई है। इसमें दिव्यांग बोर्ड के अभिलेखों को गायब करने में संलिप्त लोगों के विरूद्ध  उच्च स्तरीय जांच करवा कर कठोर कार्यवाही की मांग की गयी है|    

आज ज्ञापन देने वालो में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार, जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, प्रदेश प्रवक्ता अल्पना कुमारी, दक्षिण जिला अध्यक्ष आनंद तिवारी, मण्डल अध्यक्ष अशोक कुमार, राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रमोद मिश्रा,  वैभव दिक्षित, गुड्डी दीक्षित, जितेन्द्र गुप्ता, पवन राने, गौरव कुमार आदि शामिल थे!


No comments