नगर सहकारी बैंक खलीलाबाद के मुख्य ब्रांच पर भाजपा के पूर्व सांसद इंद्रजीत मिश्र द्वारा किया गया झंडा रोहण - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

नगर सहकारी बैंक खलीलाबाद के मुख्य ब्रांच पर भाजपा के पूर्व सांसद इंद्रजीत मिश्र द्वारा किया गया झंडा रोहण

 


संत कबीर नगर देश के 74वे गणतंत्र दिवस पर नगर सहकारी बैंक खलीलाबाद के मुख्य बांच में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद इंद्रजीत मिश्र द्वारा झंडा फहराया गया , तथा बैंक कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता अखंडता संप्रभुता के संबंध में शपथ दिलाई गई, साथ ही साथ उन ज्ञात अज्ञात शहीदों को याद किया गया,

इस अवसर पर नगर सहकारी बैंक के सचिव राजेश प्रकाश मिश्र, रत्नाकर त्रिपाठी नरेन्द्र शंकर सच्चिदानंद अनिल कुमार रणधीर दुर्गेश कुमार मौर्य, विजय कुमार पाठक रणधीर समेत सभी बैंक कर्मचारीयो के साथ साथ स्थानीय लोग मौजूद रहे,।   


No comments