ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय की रोवर्स एंड रेंजर्स यूनिट ने सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया
लखनऊ, उत्तर प्रदेश ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय की रोवर्स एंड रेंजर्स यूनिट ने 11 जनवरी से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया। सप्ताह भर चलने वाली गतिविधियों की शुरुआत 11 जनवरी को सड़क सुरक्षा जागरूकता मार्च के साथ हुई। कुलपति प्रोफेसर एनबी सिंह ने मार्च का उद्घाटन किया और सड़क सुरक्षा पर नारों के साथ छात्रों को उत्साहित और प्रोत्साहित किया। रोवर्स एंड रेंजर्स के छात्रों ने सड़क पर लोगों को यातायात नियमों और इसके महत्व के बारे में शिक्षित किया। सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन रोवर्स प्रभारी डॉ सिद्धार्थ सुदीप, रेंजर्स प्रभारी डॉ. आमिना हुसैन और नोडल अधिकारी डॉ. मोहम्मद शारिक ने किया।
Post a Comment