आप पहले खलीफा हैं आप सब से पहले इस्लाम क़ुबूल करने वाले हैं आप की चार नस्लें सहाबी ए रसूल हैं अशरफी
कानपुर ,नबियों के बाद सब से बड़ा मरतबा हज़रत अबू बकर सिद्दीक र. अ.का है तमाम सहाबा आप के फजाएल को मानने वाले थे मौला अली ने फरमाया कि पैग़म्बरे इस्लाम के बाद इस उम्मत में सब से अफ़ज़ल हज़रत अबू बकर सिद्दीक र. अ. हैं आप पहले खलीफा हैं आप सब से पहले इस्लाम क़ुबूल करने वाले हैं आप की चार नस्लें सहाबी ए रसूल हैं उक्त विचार मदरसा जामिया अशरफुल मदारिस गद्दियाना में ऑल इंडिया गरीब नवाज़ काउंसिल के तत्वाधान में आयोजित जश्ने यौमे सिद्दीके अकबर के जलसे को संबोधित करते हुए काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मो.हाशिम अशरफ़ी इमाम ईदगाह गद्दियाना ने किया अशरफ़ी ने कहा हज़रत अबू बकर सिद्दीक र. अ. का लकब सिद्दीक है यह लकब इंसानों का नहीं बल्कि अल्लाह तआला ने अता फरमाया है इस से पूर्व जलसे का आगाज कुराने पाक की तिलावत से कारी मोहम्मद अहमद अशरफ़ी ने किया संचालन हाफिज मोहम्मद अरशद अशरफी इमाम हसन हुसैन मस्जिद सनिगवां कॉलोनी ने किया हाफिज मोहम्मद मुख्तार ने नातो मनक़बत पेश किए सलातो सलाम के बाद कोरोना से निजात और हिंदुस्तान समेत आलम ए इस्लाम के अमन व अमान और खुशहाली के लिए दुआएं की गई तबर्रुक तकसीम किया गया जलसे में प्रमुख रूप से मुफ्ती शमशुल हुदा ,मौलाना फ़तेह मोहम्मद कादरी, मौलाना आबिद रजा मिस्बाही ,मौलाना महमूद हस्सान अख्तर इमाम मस्जिद कोरिया मौलाना अहमद रजा बरकाती, ,मौलाना कलीम अहमद इमाम अशरफ मस्जिद अशरफ नगर ,कारी मोहम्मद आजाद अशरफी इमाम थाना वाली मस्जिद महाराजपुर ,हाफिज नियाज अहमद अशरफी इमाम नूरी मस्जिद श्याम नगर, हाफिज मोहम्मद मुस्ताक अशरफी, मोहम्मद शमीम आदि उपस्थित थे
Post a Comment